आज आम आदमी पार्टी का 10 वां स्थापना दिवस है, साल 2012 में आज ही के दिन 26 नवम्बर को पार्टी वजूद में आई थी.
इस मौके पर पार्टी की उत्तराखंड इकाई ने भी धूमधाम से जश्न मनाया, सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने पार्टी दफ्तर में केक काटकर स्थापना दिवस मनाया.
इसके अलावा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया.
वहीं इस मौके पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि 9 साल के सफर में AAP ने देश की राजनीति की दिशा और दशा को बदल दिया.
साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में भी इसी तरह से काम करते हुए उत्तराखंड का नवनिर्माण करने का भरोसा जताया.
इस दौरान कोठियाल ने भाजपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने सत्ता में आकर बारी-बारी केक काटे लेकिन प्रदेश के विकास में कोई रुचि नहीं दिखाई.
उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पर बेरोजगारी को रोकने में फेल रहने के साथ ही अपने चहेतों को बैकडोर से नौकरी देने का आरोप लगाया.
इसके साथ ही प्रदेश में परिवर्तन के लिए AAP के सीएम उम्मीदवार ने जनता से समर्थन की अपील की.
यह भी पढ़ें-सेमनागराजा के मेले में शामिल हुए सीएम धामी, की ये बड़ी घोषणाएं
Discussion about this post