विधानसभा चुनावों की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, सियासी नेता मंचों से दनादन घोषणाएं कर रहे हैं. उधर खुद को मुख्यसेवक कहने वाले सीएम धामी भी प्रदेशभर में घूम-घूम कर ऐलान पर ऐलान कर रहे हैं.
लेकिन घोषणाओं के बादल कितना पानी बरसा रहे हैं इसकी खुलासा RTI की एक रिपोर्ट ने कर दिया.हल्द्वानी के RTI कार्यकर्ता हेमंत गोनिया नाम ने सीएम की घोषणाओं से जुड़ी जानकारी मांगी.
जवाब में मिली जानकारी के मुताबिक सीएम धामी ने अभी तक कुल 1090 घोषणाएं की जिनमें से महज़ 163 घोषणाओं के ही शासनादेश जारी हुए हैं.
जिनमें से 336 पर काम हो रहा है जबकि 486 घोषणाएं फिलहाल ठंड़ी पड़ी हैं तो वहीं 5 आशिंक रूप से पूरी हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा 237 घोषणा लोक निर्माण विभाग के लिए कीं हैं.

इसमें से 11 के ही शासनादेश जारी हुए हैं, जबकि 112 के शासनादेश होने बाकी हैं. वहीं 114 घोषणाएं अधूरी हैं. शहरी विकास विभाग में भी सीएम ने 176 घोषणाएं की हैं, जिसमें चार पर शासनादेश जारी किए गए हैं.
वहीं 12 पर कार्रवाई जारी है. इसके अलावा सिंचाई विभाग के लिए 143 घोषणा की है, जिसके तहत 16 पर शासनादेश निर्गत हैं, जबकि 116 पर काम किया जा रहा है.हेमंत गोनिया ने RTI का हवाला देते हुए सीएम की घोषणाओं को हवा-हवाई करार दिया.
बहरहाल चुनावी माहौल है ऐसे में घोषणाओं पर घोषणाएं होने कोई अचरज की बात है लेकिन आचार सहिंता लगने से पहले सभी घोषणाओं का शासनादेश जारी हो पाता है या नहीं देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें-विजय दिवस पर उत्तराखंड से रिश्ता जोड़ गए राहुल
Discussion about this post