किसानों के 8 दिसंबर के देशव्यापी बंद के ऐलान के बीच प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने परिक्षेत्र प्रभारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी गढ़वाल के साथ चर्चा की.
पुलिस मुख्यालय, देहरादून में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में 8 दिसम्बर को किसानों द्वारा प्रस्तावित भारत बंद के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की गई.
बैठक में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर भी चर्चा हुई.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीजीपी ने तमाम निर्देश जारी किए
1.भारत बंद को शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाए और किसी भी प्रकार की हिंसा ना होने दी जाए.
2. ज़बरदस्ती बंद कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
3. किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलने दी जाए व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि ज़िलों को कई ज़ोन में बांटा जाएगा और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी.
अगर कोई भी किसी प्रकार की ज़बरदस्ती करता या अफवाह फैलाता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Discussion about this post