जोशीमठ के बच्चों ने लिया कचरा मुक्त भारत का संकल्प..
उत्तराखंड: जोशीमठ के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर कचरा मुक्त भारत का संकल्प लिया गया। नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत मानव शृंखला से भारत का मानचित्र बनाकर कचरा मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया। जोशीमठ स्नो वॉरियर टीम द्वारा जीजीआईसी एवं देव भूमि विद्यालय के अध्यापक और बच्चों के सहयोग से यह संदेश पहुंचाया गया। रावीग्राम मैदान पर मानव शृंखला से स्वच्छता का संदेश दिया गया।
Discussion about this post