भर्ती की तैयारी में जुटे नौजवानों का संघर्ष आखिरकार एक मुकाम पर पहुंचने जा रहा है. इन नौजवानों के लिए एक खुशखबरी है. जल्द ही पुलिस महकमें में खाली पड़े कॉन्सटेबल के 1521 और SI के 197 पदों पर होगी.
सरकार ने 5 साल बाद होने जारी रही भर्ती के शासनादेश जारी कर दिए हैं. साथ ही UKSSC को इस बाबत विज्ञप्ति जारी करने के आदेश दे दिए हैं.

गौरतलब है कि बीते रोज़ देवभूमि बेरोजगार मंच के बैनर तले भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगारों ने सीएम आवास कूच किया था.
जिस पर सीएम के पीआरओ राजेश सेठी ने मौके पर पहुंचकर सीएम की तरफ से शासनादेश जारी करने का भरोसा दिया था. भरोसे पर अमल करते हुए आज भर्ती के शासनादेश जारी कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-RTI का खुलासा : सीएम की मात्र 15 फीसद घोषणाओं के ही जारी हुए शासनादेश
Discussion about this post