• मुख पृष्ठ
  • उत्तराखंड
  • देश-दुनिया
  • जनपक्ष
  • समाज-संस्कृति
  • इतिहास
  • वीडियो
Friday, May 20, 2022
Uttarakhand Gazetteer
  • मुख पृष्ठ
  • उत्तराखंड
  • देश-दुनिया
  • जनपक्ष
  • समाज-संस्कृति
  • इतिहास
  • वीडियो
No Result
View All Result
  • मुख पृष्ठ
  • उत्तराखंड
  • देश-दुनिया
  • जनपक्ष
  • समाज-संस्कृति
  • इतिहास
  • वीडियो
No Result
View All Result
Uttarakhand Gazetteer
No Result
View All Result

उत्तराखंड के दिनभर के प्रमुख समाचार : 7 दिसंबर 2020

ukgazetteer by ukgazetteer
December 7, 2020
0
उत्तराखंड के दिनभर के प्रमुख समाचार : 5 दिसंबर 2020
Share on Facebook

1. उत्तराखंडः 512 नए संक्रमित मरीज, कोरोना से 10 लोगों की मौत

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड में पिछले  24 घंटे  में कोरोना की वजह से 10 मरीजों की मौत हो गई है और 512 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं आज 471 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है.

उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 78,509 पहुंच गई है. जिसमें से 71,105 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की बात करें तो इस वक्त उत्तराखंड में  5234 मरीज कोरोना संक्रमित है जिनका उपचार चल रहा है.

 

2.नड्डा बताएं कब पूरे होंगे किसानों से किए वादे- प्रीतम सिंह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर  है.  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय  में प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होने किसानों के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलने के साथ-साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सवाल पूछे .

प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार आने से पहले किसानों का ऋण माफ करने, बेरोजगारों को रोजगार दिये जाने, लोकायुक्त, वन रैंक-वन पेंशन, जैसे कई वादे किये गये थे जो अब तक पूरे नहीं हुए.

अभी तक बीजेपी ने यह वादा पूरा नहीं किया है. किसान बढ़ती परेशानी के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं. किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर किसानों ने आठ दिसंबर के बंद का एलान किया है.

इस दौरान प्रीतम सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन पर अबतक कुछ नहीं कहा किसान संगठनों की ओर से 8 दिसंबर को बुलाए गये भारत बंद का कांग्रेस समर्थन करेगी और केंद्र सरकार को नए कृषि कानून को वापस लेना चाहिए.

3. 11 व 12 दिसंबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ तैयारी कर रही है. इस ही क्रम में आप पार्टी नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 11 व 12 दिसंबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे. वो शुरुआत में प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र का दौरा करेंगे. वे भीमताल में कैंची धाम बाबा नीम करौली मंदिर में दर्शन करने भी जाएंगे.

आप प्रवक्ता अमित रावत ने बताया कि 11 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रुद्रपुर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.इसके बाद रात्रि विश्राम नैनीताल में करेंगे. 12 दिसंबर को कैंची धाम में बाबा नीम करौली के  दर्शन करेंगे.

4.किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी का सीएम आवास कूच

किसानों पर हो रहे अत्याचार और कृषि बिल के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में सीएम आवास कूच किया. देहरादून के  कालीदास चौक  से आप के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ  और कृषि कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को सीएम आवास घेराव से रोकने के लिए  पुलिस ने हाथीबड़कला के आस-पास बैरीकेडिंग कर कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.

इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस बिल को वापस लेकर किसानों के साथ अन्याय होने से बचाएं . किसानों ने कृषि बिल के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का आहवाहन भी किया  है. जिसका आप पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है.

इस दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि  बीजेपी की किसानों के प्रति  भावना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी ने साजिश के तहत किसानों और जवानों को आमने-सामने खडा कर दिया है.जिससे पूरा देश आज किसानों के साथ खडा हो गया है. कलेर ने कहा कि चाहे खेत खलिहान हों या बॉर्डर, हर जगह किसान और उनके बच्चे ही  सेवा करते है. इसलिए आप पार्टी प्रदेश की जनता से अपील करती है कि अन्नदाता को समर्थन देने के लिए एक दिन के भारत बंद का पूर्ण समर्थन करें. इस दौरान आप अध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान के जरिए  मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कृषि बिल को तत्काल वापस लेने की अपील की है.

बता दें कि कृषि बिल के खिलाफ सभी किसान केन्द्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में डटे हुए हैं. कई दौर की वार्ता होने के बाद भी  केन्द्र सरकार किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. जिससे किसानों में केन्द्र सरकार के प्रति नाराजगी और भी ज्यादा बढ गई है.

5. आयुर्वेद डॉक्टर्स को सर्जरी की अनुमति देने के विरोध में एलोपैथी डॉक्टर्स

आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति देने का प्राइवेट एलोपैथी डॉक्टरों ने विरोध करना शुरु कर दिया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार के फैसले के विरोध में आठ दिसंबर को सांकेतिक प्रदर्शन और 11दिसंबर को निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद करने का एलान कर दिया है.

आईएमए का कहना है कि आयुर्वेद को बढ़ावा देने व आयुष पद्धति से सर्जरी करने पर कोई विरोध नहीं है, लेकिन आयुष के नाम पर ऐलोपैथी चिकित्सा एनेस्थीसिया व दवाईयों का इस्तेमाल किया जाएगा. इस मिश्रित पैथी से इलाज करने से मरीजों की जान को खतरा होगा.

बता दें कि केंद्र सरकार ने आयुर्वेद अध्ययन के पाठ्यक्रम में सर्जिकल प्रक्रिया को भी जोड़ा है. इससे आयुष शिक्षा में पीजी व एमएस कोर्स करने वाले डॉक्टर हड्डी, ईएनटी, आंखों व दांतों की सर्जरी कर सकेंगे. ऐलोपैथी डॉक्टर इसी का विरोध कर रहे हैं.

6.किसानों के भारत बंद को लेकर उत्तराखंड पुलिस की तैयारियां पूरी

किसानों के 8 दिसंबर के देशव्यापी बंद के ऐलान के बीच प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने परिक्षेत्र प्रभारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी गढ़वाल के साथ चर्चा की.

पुलिस मुख्यालय, देहरादून में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में 8 दिसम्बर को किसानों द्वारा प्रस्तावित भारत बंद के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की गई.बैठक में अपराध नियंत्रण  एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर भी चर्चा हुई.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीजीपी ने तमाम निर्देश जारी किए

1. भारत बंद को शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाए और किसी भी प्रकार की हिंसा ना होने दी जाए.

2. ज़बरदस्ती बंद कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

3. किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलने दी जाए व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि ज़िलों को कई ज़ोन में बांटा जाएगा और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी.अगर कोई भी किसी प्रकार की ज़बरदस्ती करता या अफवाह फैलाता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ShareSendTweet
Previous Post

नड्डा बताएं कब पूरे होंगे किसानों से किए वादे : प्रीतम सिंह

Next Post

उत्तराखंड के दिनभर के प्रमुख समाचार : 8 दिसंबर 2020

Related Posts

उत्तराखंड

चंपावत उपचुनाव : सीएम धामी ने कराया नामांकन, जनसभा कर शुरू किया प्रचार अभियान

Champawat byelection cm pushkar-singh dhami filed nomination

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन करा दिया है. आज पार्टी के तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में सीएम धामी ने अपना नामांकन पत्र जमा किया. चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है जिसके बाद तीन जून को  परिणाम आएगा. मुख्यमंत्री बने रहने के लिए धामी को चंपावत उपचुनाव जीतना जरूरी है. इस साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बावजूद धामी खटीमा से हार गए थे. धामी की हार के बावजूद भाजपा ने उन्हें ही फिर से मुख्यमंत्री बनाया जिसके बाद चंपावत से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले कैलाश गहतोड़ी ने उनके लिए सीट छोड़ी है. नामांकन भरने के बाद सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा कि वे चंपावत की देवतुल्य जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं. नामांकन के बाद सीएम धामी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए चंपावत बाजार में जनसभा की. उन्होंने कहा कि चंपावत के विकास के लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ रावत समेत अन्य नेता मौजूद थे. गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उपचुनाव लड़ने वाले चौथे मुख्यमंत्री हैं. उनने पहले नारायण दत्त तिवारी, भुवन चंद्र खंडूरी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत भी उपचुनाव जीत कर मुख्यमंत्री की कुर्सी बरकरार रख पाए थे. धामी के नामांकन के बाद भाजपा ने चंपावत उपचुनाव जीतने को लेकर पूरा जोर लगाना शुरु कर दिया है. पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार का कहना है कि सीएम धामी  चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. 31 मई को होने वाले उपचुनाव में 96016 वोटर 151 बूथों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे...

Read more
by ukgazetteer
0 Comments
उत्तराखंड

भू-कानून : समिति ने जिलाधिकारियों से मांगा जमीन का लेखा जोखा, 15 दिन की डेडलाइन

भू-कानून उत्तराखंड

उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून की मांग के चलते धामी सरकार द्वारा गठित समिति ने दोनों मंडलायुक्तों के साथ ही पांच जिलों के जिलाधिकारियों को 15 दिन के भीतर सभी जरूरी सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. बीते रोज समिति की तीसरी बैठक में अध्यक्ष तथा प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव रहे  सुभाष कुमार ने गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर के साथ ही पांच जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति की ओर से मांगी गई सभी सूचनाएं 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराई जाए. समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2003-04 के बाद राज्य में भूमि के क्रय-विक्रय के बाद संबंधित भूमि के मौजूदा स्टेटस के बारे स्पष्ट रूप से जानकारी उपलब्ध कराएं. उन्होंने गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रामन और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से इस संबंध में जिलों से समन्यवय बनाकर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट समिति को भेजने के निर्देश दिए. (uttarakhand-land-law-committee-meeting) तस्वीर साभार : सोशल मीडिया उन्होंने कहा कि इस संबंध में जारी किए गए प्रारूप के सभी 11 बिंदुओं पर स्पष्ट जानकारी दें. समिति द्वारा पूछे गए 11 बिंदुओं में सबसे प्रमुख बिंदु यह है कि, वर्ष 2003-04 के बाद राज्य में जो भूमि विभिन्न उद्यमों के एवज में क्रय की गई, उसकी वर्तमान स्थिति क्या है. समिति ने यह भी पूछा है कि जो उद्यम लगे हैं, उनमें कितने स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. साथ ही यदि भूमि का सही उपयोग नहीं हुआ है तो जिलों की ओर से की गई कार्रवाई की स्पष्ट जानकारी भी मांगी गई है. दरअसल समिति की ओर से इस संबंध में जिलों से जो सूचनाएं मांगी गई हैं, अभी तक वे सभी सूचनाएं समिति को उपलब्ध नहीं कराई गई हैं. जो सूचनाएं समिति को प्राप्त हुई हैं उनमें से ज्यादातर आधी-अधूरी हैं. (uttarakhand-land-law-committee-meeting) [caption...

Read more
by ukgazetteer
0 Comments
उत्तराखंड

सीएम धामी का दिल्ली दौरा : केंद्र से मांगा 2000 करोड़ रुपये का बागवानी पैकेज

सीएम धामी का दिल्ली दौरा : केंद्र से मांगा 2000 करोड़ रुपये का बागवानी पैकेज

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से उत्तराखंड के लिए 2000 करोड़ रुपये का बागवानी पैकेज देने का अनुरोध किया है. सीएम धामी ने बीते रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उत्तराखंड को कश्मीर की तर्ज पर 2000 करोड़ रुपये का विशेष बागवानी पैकेज देने का अनुरोध किया. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए GST प्रतिकर अवधि को बढ़ाए जाने का भी अनुरोध किया. सीएम धामी ने प्रदेश में नवीनतम तकनीक व वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने के लिये भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) की स्थापना और फार्मास्यूटिकल उद्योग के विकास के लिये नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च (NIPER) की स्थापना का भी आग्रह किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम की तर्ज पर कुमाऊं मण्डल के पौराणिक स्थलों व मंदिरों को तीर्थाटन से जोड़ने के लिए ‘मानसखण्ड मंदिर माला मिशन’ की स्वीकृति दिये जाने और पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के संचालन की अनुमति का भी अनुरोध किया. इस दौरान सीएम धानी ने प्रधानमंत्री को राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाईन के निर्माण के लिये फाईनल लोकेशन सर्वे के उपरांत DPR तैयार कर ली गई है. उन्होंने ऋषिकेश-डोईवाला रेलवे ट्रेक के निर्माण और देहरादून रेलवे स्टेशन को हर्रावाला स्थानांतरित किये जाने की अनुमति दिये जाने का अनुरोध भी किया. मुख्यमंत्री ने अलावा वेदांग से सिपु तक 20 किमी सड़क मार्ग का निर्माण किए जाने का भी अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसा होने से तवाघाट से बेदांग तक का मार्ग कनेक्ट हो जाएगा साथ ही इससे जौलींगकांग और बेदांग की दूरी 161 किमी कम हो जाएगी. इसके अलावा सिपु से तोला के मध्य लगभग 22 किमी लम्बाई की टनल के निर्माण से दारमा वैली और जोहर वैली एक दूसरे से जुड़...

Read more
by ukgazetteer
0 Comments
उत्तराखंड

एमएसपी कानून की मांग पर सीटू ने किया सचिवालय कूच

एमएसपी कानून की मांग पर सीटू ने किया सचिवालय कूच

भले ही पीएम मोदी ने विवादित कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान कर दिया हो, लेकिन आंदोलनरत किसान अभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. अब वे एमएसपी पर कानून बनाने की मांग पर अड़े हैं. जिसपर किसानों को विपक्षी दलों का भी खूब समर्थन मिल रहा है, इधर सीपीएम से जुड़े उत्तराखंड में किसान सभा और सीटू (CITU) भी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतर आयी. सीटू कार्यकर्ताओं ने एमएसपी कानून को लेकर आज देहरादून में सचिवालय कूच किया. और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फाइल फोटो:राजेन्द्र सिंह नेगी हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सुभाष रोड पर ही बैरिगेटिंग लगाकर पहले ही रोक लिया. इस पर प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान सीटू के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने कृषि कानूनों के साथ ही 2020 में लॉकडाउन में लाए गए श्रम संशोधन कानून को भी वापस लेने की मांग की. नेगी ने आंदोलन के दौरान मरने वाले 700 किसानों के परिवारों को मुआवज़े और उनके पुनर्वास का इंतजाम करने की मांग की. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने निजीकरण पर रोक लगाने के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र रेल, बैंक, बीमा, रक्षा आदि की बिक्री बंद की जाए. यह भी पढ़ें-प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस ने मनाया संविधान दिवस

Read more
by ukgazetteer
0 Comments
Load More
Next Post
उत्तराखंड के दिनभर के प्रमुख समाचार : 8 दिसंबर 2020

उत्तराखंड के दिनभर के प्रमुख समाचार : 8 दिसंबर 2020

उत्तराखंड के दिनभर के प्रमुख समाचार : 9 दिसंबर 2020

उत्तराखंड के दिनभर के प्रमुख समाचार : 9 दिसंबर 2020

Discussion about this post

No Result
View All Result
Champawat byelection cm pushkar-singh dhami filed nomination
उत्तराखंड

चंपावत उपचुनाव : सीएम धामी ने कराया नामांकन, जनसभा कर शुरू किया प्रचार अभियान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन करा दिया है. आज पार्टी के तमाम दिग्गजों की मौजूदगी...

Read more
भू-कानून उत्तराखंड

भू-कानून : समिति ने जिलाधिकारियों से मांगा जमीन का लेखा जोखा, 15 दिन की डेडलाइन

सीएम धामी का दिल्ली दौरा : केंद्र से मांगा 2000 करोड़ रुपये का बागवानी पैकेज

सीएम धामी का दिल्ली दौरा : केंद्र से मांगा 2000 करोड़ रुपये का बागवानी पैकेज

Doon Medical College Doctor Nidhi Uniyal transfer controversy

पद का दुरूपयोग और सिस्टम से खिलवाड़ : इस ‘मर्ज’ की कोई तो दवा करो सरकार !

सीएम धामी ने मंत्रियों को बांटे विभाग, अपने पास रखे 21 महकमे

सीएम धामी ने मंत्रियों को बांटे विभाग, अपने पास रखे 21 महकमे

Recent Posts

  • चंपावत उपचुनाव : सीएम धामी ने कराया नामांकन, जनसभा कर शुरू किया प्रचार अभियान
  • भू-कानून : समिति ने जिलाधिकारियों से मांगा जमीन का लेखा जोखा, 15 दिन की डेडलाइन
  • सीएम धामी का दिल्ली दौरा : केंद्र से मांगा 2000 करोड़ रुपये का बागवानी पैकेज
  • पद का दुरूपयोग और सिस्टम से खिलवाड़ : इस ‘मर्ज’ की कोई तो दवा करो सरकार !
  • सीएम धामी ने मंत्रियों को बांटे विभाग, अपने पास रखे 21 महकमे
Facebook Twitter Instagram Youtube

Copyright © 2019 Uttarakhand Gazetteer - Designed and Developed by Struckhigh Solutions.

No Result
View All Result
  • मुख पृष्ठ
  • उत्तराखंड
  • देश-दुनिया
  • जनपक्ष
  • समाज-संस्कृति
  • इतिहास
  • वीडियो

Copyright © 2019 Uttarakhand Gazetteer - Designed and Developed by Struckhigh Solutions.

Login to your account below

Forgotten Password?

Fill the forms bellow to register

All fields are required. Log In

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In
error: Content is protected !!